आज की दौर में सेंट्रल (Central) सरकार हो या फिर स्टेट (State) सरकार हमेशा बिज़नेस करने के लिए नयी नयी सरकारी योजनाए Launch करते रहती है। इसी के बीच आज हम बात करने वाले है बिहार सरकार की तरफ से आने वाले बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में, इस योजना के तहत बिहार सरकार ऐसे युवा या महिला जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है, लेकिन पैसे की कमी के कारण शुरू नहीं कर पा रहे है। उनलोगों को आर्थिक सहायता बिहार सरकार लोन के रूप में देती है, तो इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आज मैं आपको बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में बताने वाला हु। कि कैसे बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवेदन (Online Apply) करना है वो भी घर बैठे दस्तावेज (Documents) क्या क्या लगेंगे पात्रता (Eligibility) क्या है तो चलिए मैं आपको सभी चीजो के बारे में बताता हु।
Highlights of Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-2024
योजना का नाम
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना
विभाग का नाम
उद्योग विभाग,बिहार
किसके द्वारा शुरू किया गया
नितीश कुमार
उद्देश्य
स्वयं का बिज़नेस शुरू करना
Who Can Apply
Male & Female Both
Apply Mode
Online
Start Date
15 September,2023
Official Site
https://udyami.bihar.gov.in/
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना क्या है ?
बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना बिहार सरकार की एक योजना है। इस योजना के तहत बिहार सरकार बिज़नेस करने के लिए लोन देती है। इस साल बिहार सरकार 8000 लोगो को लोन देगी। इसके लिए आप Online Apply कर सकते है, जिसके बारे में मैंने आगे बताया है इसमें कुल 10 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिया जाता है, जिसमे 5 लाख बिलकुल फ्री होता है यानि उस पर आपको कोई भी Interest नहीं देना है और जो बचा हुआ 5 लाख है उसको आपको 7 साल यानि 84 महीने में एक सामान किस्तों में देना है।पात्रता (Eligibility) of Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-2024
- बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदक बिहार के स्थायी निवासी होने चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत सभी पुरुष और महिला आवेदक अनुसूचित जाति(ST),अनुसूचित जनजाति(ST),अति पिछड़ा वर्ग(OBC) से ही होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदक युवा कम से कम 10+2 यानी Intermediate या फिर I.T.I, Polytechnic, Diploma इनमे से किसी की भी Educational Degree होनी चाहिए।
- इस योजना के तहत अगर आप एक Enterpreneur या फिर एक Firm है तो आपके पास एक Saving Account होना चाहिए।
दस्तावेज (Documents) Required For Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023-2024
- Permanent Residence Certificate
- Caste Certificate
- Organisation Certificate (Firm)
- Matric Certificate
- Intermediate Certificate
- Adhar Card
- Pan Card
- Recent Photo
- Signature
- Bank Statement
- Cancelled Cheque
Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana Online Apply 2023-2024 कैसे करे ?
- सबसे पहले आपको बिहार सरकार की इस वेबसाइट पर आना है Click Here
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को भरना है।
- फॉर्म भरने के बाद आप इसका PDF जरुर Download करे।
निष्कर्ष (Conclusion)
बिहार सरकार हर साल की भाति बेरोजगारी को कम करने के लिए इस साल भी इस योजना को लायी है, जिसमे 8000 ऐसे आवेदक होंगे जिनको इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर आप आत्मनिर्भर भारत की सोच रखते है या फिर आप अपना खुद का बिज़नस स्टार्टअप शुरू कर रहे है तो यकीन मानिये आप लाखो करोड़ो की भीड़ में अलग सोच रखते है। आप इस फॉर्म को जरुर भरिये मेरी कामना है आपका चयन जरुर होगा आपको इस योजना से सबंधित कुछ भी पूछना है तो आप कमेंट कर सकते है।